ओल्ड एज हसीना
एक दिन अचानक हमारी मुलाकात
ओल्ड एज हसीना से हो गयी,
हमने कहा वाह भाई वाह,
आप तो कमाल लगती हैं,
आपके सामने तो कमसिन हसिनाये
भी पानी भरती हैं ,
आखिर क्या राज है
आपकी इस खूबसूरती का,
उन्होंने मुस्कराकर कहा,
राज की कोई बात नही मेरे भाई,
ए तुम्हारी नजरों का फेर है
बस यूँ समझो की
अंधे के हाथ लगी बटेर है,
वो बातों ही बातों मैं हमें,
भाई और अँधा बना गयी,
अपनी खूबसूरती मैं,
और भी चार चाँद लगा गयी,
प्रेम जो आसमान से गिरकर खजूर में नहीं अटकता
16 hours ago