http://www.clocklink.com/world_clock.php

Monday, December 7, 2009

अनजानी राह

जाना बूझकर हम उस रह पर चल पड़े थे

जिस पर कांटे ही कांटे बिखरे पड़े थे,

हमें यकीन था की कभी तो बहार आएगी,

यही सोचकर हम उनके साथ हो लिए थे,

लेकिन यही धोखा था हमारे दिल का

की जिन्हें हम कांटे समझे, वो खंजर निकले,

वो चुभते रहे, जख्म बनते रहे,

हाल ये हुआ कि दर्द जिस्म से नही

दिल से उठा,

यहाँ तक कि आत्मा भी चीत्कार कर उठी

और कहने लगी, किस रह पर ले आया दीवाने

बापिस चल, अभी भी वक़्त हे तेरे पास,

हम पलट चले, ढेर सारे जख्म लिए

लेकिन इस बार दर्द कही से भी नही उठा

क्यूंकि वो पहले इस कद्र उठ चूका था

शायद वो खुद ही ख़त्म हो चूका था

Saturday, November 21, 2009

स्वाभिमान

स्वाभिमान


एक अमीर ने गरीब से पूछा
बोल तू स्वाभिमानी है,
गरीब बोला, बाबु जी कोशिश तो
बहुत करता हूँ, की कोई
काम मिल जाये तो
दो वक़्त की रोटी का सहारा हो जाये,
लेकिन हर वक़्त ऐसा नही होता पाता,
हर रोज़ अपने भूखे, नंगे बच्चो,
व चिथरों में लिपटी लिपटी वीबी
का चेहरा सामने आ जाता,
क्या करूं साब,
मेने तो मजबूरी में
अपने स्वाभिमान को कई बार बेचा है,
आप तो अच्छे खासे पैसे बाले हैं,
भगवन का दिया सभी कुछ तो है तुम्हारे पास,
फिर आपकी ऐसी क्या मजबूरी है,
जो आप लखपति से करोरपति बन्ने के लिए
हमारे जैसे गरीबों का स्वाभिमान खरीदकर
अपने आपको स्वाभिमानी समझते हो.