http://www.clocklink.com/world_clock.php

Wednesday, September 23, 2009

दूकान

उनकी दूकान मेरी दुकान से पुराणी है,

नामी -गिरामी है,

वो बेभाव की चीज भी

अच्छे खासे भावः पर बेचते हैं ,

हमने अभी अभी, अपना काउंटर खोला है,

कुछ स्टैण्डर्ड, कुछ लोकल डाला है,

फिर भी कहते हैं की मजा नही आयेला है,

हमने कहा की मजा किसी के बाप का नही,

जो फ्री मैं आएगा,

मजा तो उसी मैं है

जो मिल बाँट कर खायेगा.