कान भी बंद, आँख भी बंद,
जब कुछ दिखेगा नही ,और सुनेगा नही
तो बोलेगा क्या ख़ाक,
इसलिए मुह भी बंद,
मस्त राम मस्ती में , आग लगे बस्ती में
चीनी के भाव आसमान छू रहे हैं
नेता जी , में क्या जादूगर हूँ
ऑस्ट्रेलिया में आयेदिन इंडियन पर हमले
मीडिया को अपनी भूमिका पर ध्यान देना होगा
वो दोनों देशों के सम्बन्ध बिगाड़ने पर तुला है
हाकी इंडिया प्लेयर को तनखा नही
खिलाडिओं में देश प्रेम नही रहा,
सब के सब पेट के लिए खेलते हैं
यहाँ अपने लिए ही पैसे पुरे नही पड़ रहे
इन प्लयेर्स की डिमांड जो की
मुश्किल से कुछ लाख ही होगी
बहुत ज्यादा है, कहा है पैसा
लेकिन कैटरीना कैफ का ठुमका
और शाहरुख़ खान का १० मिनट
स्टेज अपिरिएंस
उससे कही ज्यादा कीमती है
वह री मेरी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया
गाँधी जी के तीनो बंदरों का परफेक्ट मिक्सचर
ये कुछ चुनिन्दा चुने हुए बन्दर
हिन्दुस्तान की ११५ करोड़ जनता को
बन्दर बना रहे हैं
जागो मेरे देशवासिओं अब जाग जाओ
कब तक सोते रहोगे,
इन बंदरों को अब पिंजरे में बंद
करने का समय आ गया है
और क्या कहूँ,
शुरुआत तो करो
रास्ते अपने आप बनते चले जायेंगे
Tuesday, January 19, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)