bechari Maa
मैंने कहा ना , मुझे हाथ न लगाना,
जब तक माँ यहाँ पर है,
लेकिन माँ के यहाँ होने से इस बात का क्या मतलब,
है मतलब, मुझे टेंशन होती है, और टेंशन मैं ए सब
नहीं होता,
अब ए तुमको सोचना है, की तुमको मैं चाहिए या माँ ,
अगले दिन मैं माँ को गाँव छोड़ आया,
उस बेबस , लाचार माँ को, जिसको इस समय मेरी जरूरत थी, लेकिन मेरी अपनी भी तो जरूरत हैं,
"काम" जीत गया, और "माँ" हार गयी,
अब माँ मुझको सपने मैं दिखती है,
लेकिन मैं वहां भी उससे नजरे चुरा लेता हूँ,
की कही माँ आवाज न दे दे,
और आज "माँ" सपने मैं भी हार गयी,
मैं तो पहले से ही हiरा हुआ था.
औरंगज़ेब सिर्फ एक शासक था
1 week ago