जिसे देखो, सब कलमाड़ी बाबा के ऊपर पेले जा रहे हैं! ये कर दिया, वो कर दिया
कोई दुनिया भर के चुटकले छोड़ रहा हे,कोई कहानी कह रहा हे, कोई कलमाड़ी -भ्रष्ट-चलीषा का गुणगान कर रहा हे! अब चुटकलों का क्या कहे, पिछले कई बर्षों से इंडियन चुटकलों के बेताज बादशाह "सरदार जी" का पद खतरे में पड़ गया हे, क्यूंकि जिधर देखो कलमाड़ी-बाबा ही कि चर्चा हे! जिस किसी शख्श के जेहन में जो भी गंदगी भरी हे सब कलमाड़ी -बाबा कि ऊपर ही डाल रहे हैं, गोया कलमाड़ी-बाबा न होकर वो कोई MCD- का कूड़े-दान हो गए!
फिर मेने सोचा यार में इस भेड़-चाल में नही पडूंगा, जिसका कोई नही उसका तो अपुन हे यारों, तो कलमाड़ी बावा आप चिंता न करे, में हूँ न आपकी तरफ, आप अकेला कतई महसूस न कीजिये, बस इत्ती सी इल्तजा हे, कि थोड़ी हे न बस थोड़ी सी नजरे इनायत हम पर भी कर दीजियेगा, उसी से हमारी कई पीड़ियाँ तर जाएगी! और माँ-कसम हम आपकी तारीफ में जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से भी मजबूत पुल बांध देंगे, जिस पर सिर्फ और सिर्फ आपका भला सोचने वाले ही आ जा सकेंगे, आप चिंता न कीजिये, बैसे आपकी महिमा तो अब अपरम्पार हो चुकी हे, दुनिया भर के महान आंकड़े विशेषगये आपकी कमाई कि रफ़्तार कि तुलना बिल-गेट्स कि रोज-आना कि कमाई से करने लगे हैं, और अनोपचारिक रूप से सभी आंकड़ा ज्ञाता इस बात पर सहमत थे कि आपने बाकई बिल-गेट्स को इस मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया हे, जिस रफ़्तार को पाने में बिल-गेट्स ने कई वर्ष लगा दिए, उसे आपने महज कुछ महीनो में ही पा लिया, तो सबसे पहले इस नाचीज़ कि बधाई स्वीकारे! और रही इल्जामो कि बात, तो येकोई नयी बात नही हे, कि किसी नेता पर या अधिकारी पर इल्जाम लगे बिना कम पूरा हो जाये, ये पब्लिक हे बाबा और आप ठहरे बाबा और ऊपर से नेता जी, किसकी मजाल जो आपका बाल भी बांका कर जाये, न तो आज तक किसी बावा का कुछ बिगड़ा न ही किसी नेता का, और आप तो डबल बोनान्जा हो बाबा, तो चिंता नोट, बस नोटों कि ठिकाने लगाने कि चिंता करो, और कुछ इधर भी बाबा, इस बच्चे का भी ख्याल करना, इसकी सात पीड़ियाँ आपको याद रखेंगी बाबा! बोलो श्री श्री कलमाड़ी-बाबा CWG अनंत बार ४२० जी महाराज कि जय!
कोई दुनिया भर के चुटकले छोड़ रहा हे,कोई कहानी कह रहा हे, कोई कलमाड़ी -भ्रष्ट-चलीषा का गुणगान कर रहा हे! अब चुटकलों का क्या कहे, पिछले कई बर्षों से इंडियन चुटकलों के बेताज बादशाह "सरदार जी" का पद खतरे में पड़ गया हे, क्यूंकि जिधर देखो कलमाड़ी-बाबा ही कि चर्चा हे! जिस किसी शख्श के जेहन में जो भी गंदगी भरी हे सब कलमाड़ी -बाबा कि ऊपर ही डाल रहे हैं, गोया कलमाड़ी-बाबा न होकर वो कोई MCD- का कूड़े-दान हो गए!
फिर मेने सोचा यार में इस भेड़-चाल में नही पडूंगा, जिसका कोई नही उसका तो अपुन हे यारों, तो कलमाड़ी बावा आप चिंता न करे, में हूँ न आपकी तरफ, आप अकेला कतई महसूस न कीजिये, बस इत्ती सी इल्तजा हे, कि थोड़ी हे न बस थोड़ी सी नजरे इनायत हम पर भी कर दीजियेगा, उसी से हमारी कई पीड़ियाँ तर जाएगी! और माँ-कसम हम आपकी तारीफ में जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से भी मजबूत पुल बांध देंगे, जिस पर सिर्फ और सिर्फ आपका भला सोचने वाले ही आ जा सकेंगे, आप चिंता न कीजिये, बैसे आपकी महिमा तो अब अपरम्पार हो चुकी हे, दुनिया भर के महान आंकड़े विशेषगये आपकी कमाई कि रफ़्तार कि तुलना बिल-गेट्स कि रोज-आना कि कमाई से करने लगे हैं, और अनोपचारिक रूप से सभी आंकड़ा ज्ञाता इस बात पर सहमत थे कि आपने बाकई बिल-गेट्स को इस मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया हे, जिस रफ़्तार को पाने में बिल-गेट्स ने कई वर्ष लगा दिए, उसे आपने महज कुछ महीनो में ही पा लिया, तो सबसे पहले इस नाचीज़ कि बधाई स्वीकारे! और रही इल्जामो कि बात, तो येकोई नयी बात नही हे, कि किसी नेता पर या अधिकारी पर इल्जाम लगे बिना कम पूरा हो जाये, ये पब्लिक हे बाबा और आप ठहरे बाबा और ऊपर से नेता जी, किसकी मजाल जो आपका बाल भी बांका कर जाये, न तो आज तक किसी बावा का कुछ बिगड़ा न ही किसी नेता का, और आप तो डबल बोनान्जा हो बाबा, तो चिंता नोट, बस नोटों कि ठिकाने लगाने कि चिंता करो, और कुछ इधर भी बाबा, इस बच्चे का भी ख्याल करना, इसकी सात पीड़ियाँ आपको याद रखेंगी बाबा! बोलो श्री श्री कलमाड़ी-बाबा CWG अनंत बार ४२० जी महाराज कि जय!