http://www.clocklink.com/world_clock.php

Wednesday, February 16, 2011

मेरा बेटा हे जापानी.....


..

जब माँ कहती हे कि अपनी पुत्र-बधू के लिए, कि इसने आते ही मेरे बेटे को मुझसे दूर कर दिया
तो उसी सन्दर्भ में कुछ कहने कि कोशिश......

मेरा बेटा हे जापानी,
ये बहु इंगलिश्तानी
सर पे लाल चोटी रुसी
हरकत इसकी पाकिस्तानी..
मेरा बेटा हे जापानी...

बेटा हुआ दीवाना बीवी का
माँ बैठी आंसू बहाए,
बैठी आंसू बहाए....
कोसती रहती दिन भर बहु को
दिल को चैन न आये
दिल को चैन न आये!

छीन लिया मेरा बेटा
कैसी है ये बहु कुलटा
शर्म नही जरा सी भी
आँख ये है मुझे दिखाए!

कितना अंध विश्वाश बेटे पर
दोष सारा बहू के माथे पर
भूल के रिश्ते सारे ये बेटा
हे ये दूध माँ का लजाये
दूध माँ का लजाये!

क्यूँ नही समझती माँ ये भोली
अकेली बहू नही हे दोषी
तेरा बेटा भी उतना ही दोषी
फिर क्यूँ बहू को तू है सुनाये