http://www.clocklink.com/world_clock.php

Saturday, May 12, 2012

"माँ" तुझे सलाम

Blog parivaar

जग में सबसे सुंदर है ये नाम
चाहे माँ कहो या राम
बोलो माँ माँ माँ
"माँ" एक पूरा पैकेज
हर समस्या का,
जिसके चेहरे पर ना दिखती
कभी कोई शिकन
उसे माँ कहते हैं
माँ आज भी मेरा
हाल-चाल पूछ ही लेती है,
बेटा ठीक से खाया कर
कित्ता कमजोर हो गया हे
पत्नि से कहती है
क्यूँ रि तू इसका खयाल
नहीं रखती....
देख् कित्ता कमजोर हो गया
गया है.. जबकि हक़ीक़त में मेरा
वजन पिछ्ले 10 सालों में 20 किलो
बढ़ गया है!
लेकिन माँ का क्या
वो माँ है ,
उसका प्यार
अंत हीन प्यार
कभी ना भुलाने वाला!
माँ तुझे सलाम!