http://www.clocklink.com/world_clock.php

Saturday, March 17, 2012

इक प्यार का नगमा है

Blog parivaarइक प्यार का नगमा है.. मौजों कि रवानी है..
जिन्दगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहानी है
.....
कल तक जो हीरो थे, बन गए सब जीरो हैं,
सरकार निकम्मी है, हम सब कि मज़बूरी है

बदलाब हमें लाना है, कुछ ऐसा कर जाना है
हम तो लुट चुके हैं, सरकार के पास बहाना है

रोने से है क्या फ़ायदा, अब हथियार उठाना है
बहुत हो चूका है अब, इन गुंडों को भगाना है,

जाग सको तो जाग जाओ, प्रण कुछ ऐसा कर जाओ
जीवन खुद का संवर न सका, अगली पीढ़ी का संवार जाओ,

अब आस यही बाकि, यही जिद्द हमने ठानी है
जिदंगी और कुछ भी नही, तेरी मेरी कहाँ है,

इक प्यार का नगमा है...




..