http://www.clocklink.com/world_clock.php

Saturday, December 31, 2011

नया साल.......

एक बार फिर से तारीख बदल जाएगी
थोड़ी देर के लिए ही सही,
इक ख़ुशी कि लहर आएगी
मैं भूलकर सारे दुःख-दर्द
इस ख़ुशी में शामिल हो जाऊंगा
... ... नया साल आया है, ये सोचकर
कुछ अच्छा होने के सपने में खो जाऊंगा
शायद इस साल मेरी किस्मत पलट जाये
मेरे घर ढेर सारी खुशियाँ आ जाये
खुद को यही आश्वाशन देकर
मैं फिर से अपनी दिनचर्या मैं
व्यस्त हो जाऊंगा,
कुछ इस तरह से में
अपना नया साल मनाऊंगा
क्यूंकि मैं एक आम आदमी हूँ
इससे ज्यादा शायद मैं नही सोच पाउँगा!
क्यूंकि मेरी सोच तो
इक रोटी के सवाल पर अटक जाती है
जैसे तैसे जुगाड़ करता हूँ
रुखी सुखी खाकर,
गुजारा करता हूँ!
बस यही सोच पता हूँ
कि कल क्या होगा!
इस कल के चक्कर में
न जाने कितने नए साल
आये और चले गए!
लेकिन मेने आज भी
उम्मीद नही छोड़ी है!

7 comments:

संजय भास्‍कर said...

नव वर्ष पर सार्थक रचना
.......नववर्ष आप के लिए मंगलमय हो

शुभकामनओं के साथ
संजय भास्कर
http://sanjaybhaskar.blogspot.com

kshama said...

Aasha kartee hun ki aanewaalaa saal aapke liye dher saaree khushiyan layega!

रश्मि प्रभा... said...

नया साल निःसंदेह ढेर सारी खुशियाँ लायेगा ...

Anju (Anu) Chaudhary said...

नया साल मुबारक हो

प्रवीण पाण्डेय said...

नया वर्ष आया है लेकिन,
ऐसा भी कुछ नया नहीं है।

उम्मतें said...

बहुत बहुत शुभकामनायें !

Khare A said...

shukriya aap sabhi ka