http://www.clocklink.com/world_clock.php

Wednesday, June 13, 2012

कुछ छानिकाएं....................

Blog parivaar 
कुछ छानिकाएं

१-
तस्वीर उनकी
बैचेनी इनकी
कयामत का ये मंजर
दिल में उतरता हुआ खंजर
इश्क में लहुलुहान होता हुआ
अंजानी राहों में भटकता हुआ
बढ़ता चला जा रहा हे दीवाना
मंजिल का कोई पता नही
दीवनगी देखते ही बनती है!

२-
कभी दिल उनका
कभी इनका भटकता है
हर कोई कही ना कही अटकता है
सिलसिला अनवरत जरी है
खुदा जाने किसकी लाचारी है
यही फेस-बुक , ट्विट्टर और
ना जान कितनी सोसिअल साइट्स
कि ये अत्याधुनिक लाइलाज बीमारी है!

पांचवा खम्बा......................

Blog parivaarलोकतंत्र का स्वेनिर्मित पांचवा खम्बा
दंभ भरता हुआ, लडखडाता हुआ
खड़ा हो रहा है,
हाल इसका भी बाकि के खम्बो
कि तरह हो रहा है,
क्यूंकि लाठी और भैंस का
खेल यहाँ भी जारी है,
गुटबाजी और बाजाने का
प्रचालन यहाँ जोरो पर है,
पीट रहे हैं या पिट रहे हैं
मगर नाम तो हो रहा है
देश के हालातों को
सुधारने का दंभ भरने वालों
पहले खुद तो सुधर जाओ
अभी तो घुटने के बल हो
खड़ा होना तो सीख जाओ
फिर चाहे जितनी मर्जी
दौड़ लगाओ....

झांकी हिन्दुस्तान कि...................

Blog parivaarआओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान कि
सारे चोर संसद में बैठे मर्जी है भगवान कि... ...
खुदा खैर करे.. खुदा खैर करे.......

इन चोरो ने लूटा है मेरे देश का कोना कोना है
गरीब/बेचारी जनता इनके हाथ का खिलौना है
खुदा रहम करो ...... खुदा रहम करो...

पीएम् ने भी लुटवा दी है इज्जत इसकी शान कि
भगवान भरोसे तुम न बैठो ये वक़्त है बलिदान कि
खुदा रहम करो ... खुदा रहम करो....

आओ मिलकर लड़ाई करे हम इस तिरंगे कि आन कि
इस धरती से तिलक करो ये धरती है बलिदान कि
वन्दे मातरम...... वन्दे मातरम........