Maa : Painting on peepal leaf, माँ
2 days ago
लिखने का शौक काफी पुराना हे, अपने स्कूलिंग के वक़्त से लिखने का चस्का पड़ गया था, फिर छूट गया, ४ साल पहले ऑरकुट से जुड़ना हुआ, इसके माध्यम से विभिन्न कम्युनिटी से जुड़ना हुआ, फिर से एक बार कीड़ा कुलबुलाया, सो लिखना फिर शुरू कर दिया, वाह-वाही मिलने लगी, तो हौसला बढ़ने लगा, लोगो की देखा देखि, ब्लॉग भी बना लिया, आप लोगो से अपनी सोच बाँट सकूँ, बस इसी उद्देश्य सा यहाँ हूँ , आपका प्यार ही मेरे लेखन की लाइफ लाइन हे. ...शुक्रिया
4 comments:
बहुत ही बढ़िया ..आप मेरे ब्लॉग बालाजी पर भी आयें और अपने बहुमूल्य बिचार दें !
कान्हा अब क्या करे?
बहुत बढ़िया....
शुभकामनाएं...
मासूम मोहन अब क्या करेगा :(
बढिया रचना.
Post a Comment