मन्नू बदनाम हुआ सोनिया तेरे लिए
महगाई कि मार हो या पेट्रोल के दाम =२
बेशर्म हुआ हूँ मैं नही दूजा काम =२
पब्लिक कि मार खाई डार्लिंग तेरे लिए
मन्नू बदनाम....
2G स्पक्ट्रम हो या CWG घोटाला=२
कलमाड़ी- राजा को मेने तिहाड़ में डाला = २
जिधर भी देखू में घोटाला ही घोटाला = २
विपक्ष कि मार खाई डार्लिंग तेरे लिए..
मन्नू बदनाम....
लोकपाल बिल बना मेरे गले का फंदा=२
अन्ना हजारे करे अनशन का धंदा =२
मार्केट मेरा जालिम हो गया मंदा=२
जेल में डाला उसको डार्लिंग तेरे लिए
मन्नू बदनाम....
संभालो अब तुम ये PM कि कुर्सी=२
मुझे तो करने दो अब तुम मातम-पुरसी=२
जनता-जनार्दन मेरे रहम को तरसी=२
अभिमन्यु तैयार हे तेरा PM बनने के लिए
मन्नू बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मन्नू बदनाम....
6 comments:
मँहगाई कठिन होती जी रही है हम सब के लिये।
Ha,ha,ha! Bahut badhiya!
बहुत खूब .. करार व्यंग है ... सच में महंगाई की मार है ...
अच्छी पेरोडी है.
बहुत खूब महंगाई
shukriya doston
Post a Comment