..
जब माँ कहती हे कि अपनी पुत्र-बधू के लिए, कि इसने आते ही मेरे बेटे को मुझसे दूर कर दिया
तो उसी सन्दर्भ में कुछ कहने कि कोशिश......
मेरा बेटा हे जापानी,
ये बहु इंगलिश्तानी
सर पे लाल चोटी रुसी
हरकत इसकी पाकिस्तानी..
मेरा बेटा हे जापानी...
बेटा हुआ दीवाना बीवी का
माँ बैठी आंसू बहाए,
बैठी आंसू बहाए....
कोसती रहती दिन भर बहु को
दिल को चैन न आये
दिल को चैन न आये!
छीन लिया मेरा बेटा
कैसी है ये बहु कुलटा
शर्म नही जरा सी भी
आँख ये है मुझे दिखाए!
कितना अंध विश्वाश बेटे पर
दोष सारा बहू के माथे पर
भूल के रिश्ते सारे ये बेटा
हे ये दूध माँ का लजाये
दूध माँ का लजाये!
क्यूँ नही समझती माँ ये भोली
अकेली बहू नही हे दोषी
तेरा बेटा भी उतना ही दोषी
फिर क्यूँ बहू को तू है सुनाये
तो उसी सन्दर्भ में कुछ कहने कि कोशिश......
मेरा बेटा हे जापानी,
ये बहु इंगलिश्तानी
सर पे लाल चोटी रुसी
हरकत इसकी पाकिस्तानी..
मेरा बेटा हे जापानी...
बेटा हुआ दीवाना बीवी का
माँ बैठी आंसू बहाए,
बैठी आंसू बहाए....
कोसती रहती दिन भर बहु को
दिल को चैन न आये
दिल को चैन न आये!
छीन लिया मेरा बेटा
कैसी है ये बहु कुलटा
शर्म नही जरा सी भी
आँख ये है मुझे दिखाए!
कितना अंध विश्वाश बेटे पर
दोष सारा बहू के माथे पर
भूल के रिश्ते सारे ये बेटा
हे ये दूध माँ का लजाये
दूध माँ का लजाये!
क्यूँ नही समझती माँ ये भोली
अकेली बहू नही हे दोषी
तेरा बेटा भी उतना ही दोषी
फिर क्यूँ बहू को तू है सुनाये
10 comments:
kaash maaon ko samajh aa jaye
Ghar ghar kee kahani! Ab to waise pariwar bikhar rahe hain!
@ KSHAMA JI NE SAHI KAHA GHAR GHAR KI KAHANI HAI YE
जय हो, क्या धुन मिलायी है।
Vaah ... kya perodi hai ...
han bilkul sahi likha aapne ... dosh to dono ka hota hai ........
bilkul sahi kaha aapne beta to bahu se bhi jyada doshi hai..
बहुत रोचक व स्वादिष्ट पुलाव !
aap sabhi ka dil se abhaar
एक ओर व्यंग.. ..इस बार माँ पर...
पर बहुत हद तक सही है ...हर बार बहू ही कसौटी पे क्यों रखी जाती है
अच्छी कोशिश की है आपने ....ऐसे ही लिखते रहे
Post a Comment